शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

Brilliant Oriantal School की पूर्व छात्रा रिफत जहां ने जीती जिला भाषण प्रतियोगिता

प्रभारी मंत्री अजीत सिंह व डीएम रविंद्र सिंह ने किया सम्मानित


Fatehpur (dil India live)। ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल की पूर्व छात्रा रिफत जहां ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर गांधी सभागार में हुई भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।  इस उपलब्धि पर स्कूल में छात्रा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उसने कहा कि ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल प्रबंधन और टीचर्स ने प्रतिभा निखारने में मदद की थी। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान काफी सीखने को मिला। इसकी वजह से ही जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला। 

 

प्रबंधक सैयद वासिफ हुसैन ने कहा कि स्कूल में उच्च शिक्षा के साथ डिबेट, क्विज, योगा के साथ खेल गतिविधियों में फोकस किया जाता है। इसी का नतीजा है कि ब्रिलियंट के छात्र हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि रिफत ने भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

प्रधानाचार्य वकील अहमद ने कहा कि रिफत ने जिले में अपना ही नाम नहीं स्कूल का भी नाम रोशन किया है। 25 दिसंबर को मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल व जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने छात्रा रिफत जहां को दस हजार का चेक देकर सम्मानित किया। छात्रा की माता शबनम भी स्कूल में टीचर हैं। रिफत की इस उपलब्धि पर ताहिर हुसैन, सैयद ताहा, अरशद नूर , सूफिया अशफाक, नायरा नूर, ताहिर हसन, अफजल, अजहर, अबैद, आसफा, अर्शी, अर्शिया आदि ने खुशी जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

सारनाथ में किसने मौत को लगाया गले जानिए आखिर युवती ने क्यों उठाया सख्त कदम

पुलिस पहुंची तो घर में फंदे से लटक रही थी युवती की लाश Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। सारनाथ में एक युवती ने मौत को गले लगाकर अपनी ...