गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

गांधी जी की विरासत 'सर्व सेवा संघ' बचाने के लिए किया"सत्याग्रह"



सईत्याग्रह: मार्च निकाल कर की, शास्त्री घाट पर सभा

Varanasi (dil India live). आज 19 दिसंबर को शास्त्री घाट वाराणसी पर सर्व सेवा संघ परिसर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर सभा की गई। दरअसल गांधी जी की विरासत 'सर्व सेवा संघ' बचाने के लिए सौ दिन तक चले "सत्याग्रह" के बाद आज शास्त्री घाट पर गांधीवादी न सिर्फ मार्च निकालकर जुटे बल्कि एक बड़ी सभा भी की। इस दौरान संविधान की रक्षा के लिए तथा गांधी विनोबा भावे की विरासत को बचाने का संकल्प भी लिया गया।

आयोजन में वक्ताओं ने संकल्प दिवस पर आयोजित सत्याग्रह में भाग लेते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में ऐसी सरकारें है जो लोकतंत्र और संविधान के बिलकुल खिलाफ चल रही है जब तक इन सरकारों का सफाया नहीं होगा तब तक देश में अमन, शांति, हक और अधिकार स्वतंत्रता एवं बंधुता  कायम नहीं हो सकती। इसके लिए देश के लोगों को एकजुट होकर इस अन्याय, जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा तभी जाकर के गांधीजी, जयप्रकाश नारायण और लोहिया जी का सपना पूरा होगा। सर्व सेवा संघ का प्रकाशन कब शुरू होगा कार्यक्रम में अखिलेश प्रताप, राम धीरज, नारायण, शमीम मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, तिलकधारी बिंद, धर्मेंद्र सिंह, कुमार प्रशांत आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...