इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब प्रयागराज का बताया इतिहास
Allahabad (dil India live)। आज प्रधान डाकघर में डाक विभाग एवं इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 125 वर्ष पूरे होने पर एक स्पेशल कवर एवं विरूपण जारी किया गया। मुख्य अतिथि सहायक निदेशक कार्यालय पोस्ट मास्टर जनरल मासूम रजा राशिदी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार तिवारी, डिप्टी एसएसपी डाकघर प्रयागराज के अलावा इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रामेंदु रॉय, सचिव बिप्लब घोष थे।
इस विशेष कवर के विमोचन के अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष संजीव चंद्रा, अमित रौतेला, प्रयागराज फिलेटेलिक सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद बंसल, सचिव राहुल गांगुली, एम. गुलरेज, डा. आदित्य सिंह, परवेज़ मुनिस, सुरेंद्र कुमार, मो.शारिक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन राजेश वर्मा, जन सम्पर्क निरीक्षक, डाक विभाग प्रयागराज के द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें