गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

Christmas मेले में मस्ती संग दिखी भक्ति

क्रिसमस मेले में दूसरे दिन भी दिखा हुजूम, बड़ा झूला न होने से बच्चे हुए मायूस 



मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil india live)। सेंट मेरीज महागिरजा परिसर में इस बार भी मेला नहीं लगाया गया है। चर्च परिसर में केवल एक ही छोटी सी चरखी लगी हुई है जिस पर बच्चे मस्ती करते दिखाई दे रहे थे। हालांकि चर्च के बाहर सैकड़ों दुकानदारों ने स्टाल लगाया  है जिससे चर्च के बाहर मेला स्वतः लगा  हुआ है और उसके चलते चर्च के भीतर भी रेला लग रहा है। इस क्रिसमस मेले के चलते लोग बाहर मस्ती कर रहे हैं तो अंदर भक्ति और आराधना का दौर चलता दिखाई दिया। चर्च परिसर के बाहर लगे मेले में दूसरे दिन भी लोगों का हुजूम दिखाई दिया। हालांकि बड़ा झूला न होने से बच्चे मायूस थे। चर्च परिसर में कोई स्नो मैन के साथ तस्वीरें ले रहा था तो कोई सेंटा क्लॉज और प्रभु यीशु मसीह की चरनी के साथ सेल्फी पोज। खाने पीने के स्टाल के साथ ही कैंटोंमेंट इलाक़ा तमाम स्टालों से सजा हुआ था जहां देर रात तक लोग खरीदारी संग मस्ती करते दिखाई दिए।

पता हो कि बिशप ने कुछ साल पहले मेला न लगाने का ऐलान किया था जिसके चलते सेंट मेरीज़ महागिरजा में स्टाल नहीं लगाया गया मगर लोगों का हुजूम अब भी चर्च आने के लिए बेकरार दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

दुनिया के प्रमुख अर्थशास्त्री, देश के पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh का निधन

पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी समेत तमाम लोगों ने शोक जताया देश में सात दिन का राजकीय शोक  New Delhi (dil India live)। दुनिय...