सोमवार, 2 दिसंबर 2024

Athar Jamal lari: संभल हिंसा की जांच उत्तर प्रदेश सरकार नहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित आयोग से कराया जाए

इस जांच कमेटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं 


Varanasi (dil India live)। संभल हिंसा की जांच उत्तर प्रदेश सरकार करा रही है। जांच जिस कमेटी से कराया जा रहा है उस पर हम सबको विश्वास नहीं है। जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज द्वारा गठित आयोग द्वारा ही होना चाहिए और उसमें सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज को भी शामिल किया जाना चाहिए तभी ईमानदारी की जांच हो सकती है। नहीं तो यह जांच भी सरकार के पक्ष में ही जाएगी, इसलिए हम इस जांच कमेटी से सहमत नहीं है। निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित  आयोग द्वारा ही जांच हो तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी। वरना इस जांच का भी वही हश्र होगा जो इसके पहले तमाम न्यायिक जांच का हुआ है। 

 अतहर जमाल लारी

(पूर्व सांसद प्रत्याशी, वाराणसी लोकसभा)

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...