विधानसभा घेराव के दौरान पुलिसिया उत्पीड़न में मारे जाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप
Varanasi (dil India live). विधानसभा घेराव के दौरान मृत, गोरखपुर के रहने वाले उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पांडेय के निधन से पूरा कांग्रेस परिवार मर्माहत है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिसिया उत्पीड़न में प्रभात की मौत हुई।
स्व. श्रद्धांजलि देने प्रभात को वाराणसी जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आजाद पार्क लहुराबीर में कैंडल जलाया गया। इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर मृतक प्रभात पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेसजनो ने सरकार से प्रभात पांडे के परिवार को1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, डा.राजेश गुप्ता, विनीत चौबे सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें