सोमवार, 9 दिसंबर 2024

सांसद खेल प्रतियोगिता में डॉ देवेश को गोल्ड मेडल

राइफल शूटिंग में अचूक निशानेबाज देवेश चैम्पियन 



Varanasi (dil India live). श्री मालवीय महाविद्यालय इण्टर कालेज, शाहंशाहपुर, वाराणसी के खेल शिक्षक डा. देवेश कुमार ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 40+ आयु वर्ग के राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बनारस क्लब, कचहरी, वाराणसी में कई दिग्गज इस प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। डा. देवेश को गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्र/ छात्राओं में उत्साह है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने जहां उन्हें बधाई दी है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डाक्टर एहतेशामुल हक़ ने भी हर्ष जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...