रविवार, 15 दिसंबर 2024

Indian dental association के डा. अभिषेक अध्यक्ष, सचिव बने डा. अमर अनुपम

इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न 


Varanasi (dil India live)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन वाराणसी शाखा का वार्षिक अधिवेशन रविवार को सम्पन्न हो गया। इस अधिवेशन के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए डॉक्टर अभिषेक मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए व सचिव वर्ष 2024-26 हेतु पुनः डॉक्टर अमर अनुपम सचिव बनाए गए। ऐसे ही संयुक्त सचिव 2004-26 के लिए डॉ. प्रशांत सिंह चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को डेंटल डाक्टरों ने बधाईयां दी और उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर अधिवेशन में जहां चर्चा हुई वहीं संगठन को मजबूती प्रदान करने पर भी जोर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...