गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

बेनियाबाग में मुशायरा 15 को, शबीना अदीब संग कई नामचीन शायर करेंगे शायरी

मशहूर शायरों संग बनारस के शायरों को भी मिलेगा मंच


  • Mohd Rizwan 
Varanasi (dil India live). बेनियाबाग कभी इंडो-पाक मुशायरे के लिए जाना जाता था। कुछ वर्षों से इंडो-पाक मुशायरा स्थगित चल रहा है। इस दौरान बनारस मुशायरा का आयोजन बेनियाबाग मैदान में 15 दिसंबर की शाम 6:30 बजे से होने जा रहा है। यह मुशायरा कुछ हद तक इंडो-पाक मुशायरे की कमी पूरी करने की कोशिश होगी। हालांकि यह मुशायरा विगत 6 वर्षों से होता चला आ रहा है। इस मुशायरे में नामचीन शायरों के साथ ही स्थानीय चेहरों को भी स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी द्वय सुधांशु श्रीवास्तव एवं शिव यादव ने बताया कि बनारस के भी कई शायर इसमें शिरकत करेंगे। मुशायरे की जीनत मशहूर शायरा शबीना अदीब, मोहन मुंतजिर, इस्माईल नज़र, गुल ए सबा, धर्मराज उपाध्याय व बनारस के  सलीम शिवालवी व डॉ. प्रशांत सिंह होंगे। पं. सुदामा तिवारी उर्फ सांड बनारसी, अनिल यादव ‘बंटी’ के साथ ही अरमान अह्मद, एडवोकेट विवेक शंकर तिवारी, हाजी अनवर अहमद, वसीम रज़ा आदि के सहभागिता से यह आयोजन सम्पन्न होगा। मुशायरे की निजामत इस्माईल नज़र, सदारत सांड बनारसी की होगी। विशेष उपस्थिति श्यामलाल यादव अध्यक्ष शनिवार गोष्ठी समिति आयोजक के तौर पर शायरों का स्वागत सम्मान भी करेंगे। खैरमकदम अध्यक्ष अनिल यादव ‘बंटी’ करेंगे। पत्रकार वार्ता में तनुप्रिया श्रीवास्तव, जबीर सिद्दीकी, अरुण सोनी, प्रमोद शर्मा, रवि अग्रहरि, विजेन्द्र कुमार मिश्र दमदार बनारसी शफकत सलीम, सुनील सिंह आदि लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...