16 दिसंबर को होगा डीएवी के विद्यार्थियों का उपाधि वितरण समारोह
Varanasi (dil India live)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज का उपाधि वितरण समारोह 16 दिसम्बर, दिन सोमवार को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के सभागार में आयोजित होगा। समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज के कला, समाज विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक एवं परास्नातक के कुल 1061 विद्यार्थियों को उपाधि वितरित किया जाएगा। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज में दीक्षांत समारोह के अंतर्गत उपाधि वितरण समारोह अलग से आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के उद्धघाटन सत्र में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. संजय कुमार करेंगे। वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. एच.के सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित होंगे। प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि तीन अलग अलग सत्रों में उपाधि वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमे सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. बिंदा दत्तात्रेय परांजपे एवं कला संकाय अध्यक्ष प्रो. मायाशंकर पाण्डेय विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ मौजूद रहेंगे।
प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, विभागवार सभी को कमेटी बनाकर दायित्व सौंप दिया गया है। उपाधि वितरण से लेकर मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था, जलपान एवं खानपान की व्यवस्था, स्मारिका प्रकाशन, साफा एवं उत्तरीय वितरण तक के लिए समितियां बनाकर कार्य संपादित किया जा रहा है।
समारोह संयोजक प्रो. सत्यगोपाल जी ने बताया कि उपाधि प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। अभी तक 1061 मे से 800 से अधिक विद्यार्थियों ने साफा और उत्तरीय प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करा लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें