- Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का आज बुलावा आया है।
दरगाह शरीफ के खादिम सैयद सलीम हाशमी ने आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू के साथ अजय राय के वाराणसी स्थित आवास पर मुलाकात कर उनको अजमेर शरीफ दरगाह का साफा भेट किया और 1 जनवरी से 9 जनवरी तक चलने वाले उर्स मुबारक में शिरकत के लिए आमंत्रण दिया।
उर्स में होंगे शामिल, मांगेंगे अमन की दुआ
अजय राय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए उर्स में शिरकत करने का वादा ख़ादिम से किया है। अजय राय ने कहा कि ख़्वाजा साहब के उर्स के मौके पर मैं अजमेर शरीफ दरगाह पर हाजिरी लगाऊंगा व मुल्क में अमन चैन की दुआएं करूगा। इस दौरान उनके साथ सैय्यद फसाहत हुसैन बाबू भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें