संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी से कांग्रेस दुखी
Varanasi (dil India live). संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज वाराणसी में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित अंबेडकर प्रतिमा से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसजन जिला मुख्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा। पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसजन अमित शाह मुरादाबाद, अमित शाह माफी मांगो, अमित शाह इस्तीफा दो, अमितशाह को बर्खास्त करो जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिला मुख्यालय पहुंचकर कांग्रेसजनों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन पैदल मार्च में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, निवर्तमान प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी फसाहत हुसैन बाबू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन, डा०राजेश गुप्ता, अशोक सिंह, अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, सतनाम सिंह, राम श्रृंगार पटेल, राजूराम रोहित दुबे ऋषभ पांडे, प्रमोद वर्मा सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें