गुरुवार, 19 दिसंबर 2024

Iram Naaz को गोल्ड मेडल, गणितज्ञ बनने का ख्वाब


Lucknow (dil India live)। इरम नाज़ पत्नी ईशान अंसारी इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सत्र 2023–24 में एम एस सी (गणित) द्वितीय वर्ष परीक्षा में सबसे अधिक (94.66%) अंक अर्जित कर यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट का खिताब जीता।

इरम नाज़ के इस खिताब से उनके पति ईशान अंसारी, इरम के पिता डॉक्टर शमशाद अहमद, भाई, बहन सभी फूले नहीं समा रहे है। इरम का कहना है कि मेरे इस श्रेय के पीछे मेरे फैकल्टी के प्रोफ़ेसर है, जिनके सही मार्ग दर्शन से मैं इतने अंक अर्जित कर पाई, साथ ही साथ मेरे पति, पिता, भाई, बहनों तथा दोस्तों की दुआएं और ईश्वर की कृपा मेरे साथ रही। मेरे पति (जो सॉफ्ट वेयर इंजीनियर) ने शादी होने के बावजूद मेरे एक दोस्त बनकर, सभी कठिन परिस्थिति में हर समय मेरे साथ खड़े रहते थे, और हमेशा कहते थे कि तुम एक दिन जरूर अच्छी गणितज्ञ बनोगी और युवा पीढ़ी का मार्गदर्शक बनोगी। 


इरम नाज़ की ख्वाहिश है कि मैं आगे नेट, जे आर एफ और पी एच डी करने के बाद एक अच्छी शिक्षक बनकर मै हजारों बच्चों के भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकूं, जिससे हमारी युवा पीढ़ी को गणित में किसी भी प्रकार की कठिनाई न महसूस हो सकें। गणित एक बहुत ही अच्छा, और आत्म विश्वास में बल देने वाला विषय है जो सीखना कठिन नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...