शनिवार, 14 दिसंबर 2024

Advocate महफूज आलम सिद्दीकी की वालिदा का इंतकाल

इशा की नमाज के बाद की जाएंगी सुपुर्द-ए-खाक 

Varanasi (dil India live). बनारस के प्रमुख अधिवक्ता महफूज आलम सिद्दीकी एडवोकेट की वालिदा (मां) का आज दालमंडी आवास पर इंतकाल हो गया। उन्हें इशा बाद आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। जैसे ही उनकी वालिदा के इंतकाल की खबर दोस्तों, अजीजों और रिश्तेदारों में फैली लोग उनके घर पर जुटना शुरू हो गए। मरहूमा अपने पीछे तीन बेटो महफूज आलम, अनवार आलम व जावेद आलम समेत बेटी, नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके इंतकाल पर तमाम लोगों ने अफसोस जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बढ़ी सरगर्मी

नये कानून के आने से पहले ही मचा हुआ था हंगामा ! New Delhi (dil India live). वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद और पहले स...