शनिवार, 19 जुलाई 2025

UP: Varanasi main डराने लगी Ganga

तेजी से बढ़ रहा नदियों का पानी, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचा जलस्तर 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). गंगा व वरुणा वाराणसी में नदियों के तट पर रहने वाले लोगों को डराने लगी है। इसके चलते तमाम लोग घरों से पलायन को जहां मजबूर हैं वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए रिलीफ़ कैंप कुछ जगहों पर शुरू किया है। 

दरअसल गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की सुबह गंगा का स्तर 69.94 मीटर दर्ज किया गया, जो अब चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर के बेहद करीब है। गंगा हर घंटे 1 सेंटीमीटर की गति से बढ़ रही है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जलस्तर में हो रही इस निरंतर वृद्धि के कारण वरुणा नदी में भी उलटा प्रवाह देखा जा रहा है। वरुणा किनारे बसे इलाकों में तेजी से पानी भर रहा है, जिससे वहां रहने वाले लोगों में चिंता और दहशत का माहौल है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक शहर के 5 वार्डों के करीब 511 लोग बाढ़ की स्थिति से प्रभावित हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से 4 रिलीफ कैंप को एक्टिव कर दिया गया है, जहां प्रभावित परिवारों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।


जिला प्रशासन ने गंगा और वरुणा किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा बताए गए सुरक्षित स्थानों पर समय रहते पहुंचें। जल पुलिस, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं। मौसम विभाग और सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल गंगा के जलस्तर में गिरावट के कोई संकेत नहीं हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गंगा का स्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: