ब्राह्मणों से एकजुट हो वृद्धा, निर्धन व असहाय ब्राह्मणों की मदद करने की अपील
F. Faruqui Babu
Varanasi (dil India live). ब्राह्मण परिषद का पूर्वांचल प्रतिनिधि सम्मेलन पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार राम कटोरा वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमें जौनपुर, गाजीपुर ,मिर्जापुर ज़चंदौली ज़वाराणसी, आजमगढ़ ज़गोरखपुर ज़भदोईz सोनभद्र, देवरिया ,प्रयागराज जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।ब्राह्मण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र (प्रयागराज) ने अध्यक्षता, प्रवक्ता पंडित गंगा सहाय पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत व जिला अध्यक्ष पंडित सियाराम तिवारी ने संचालन किया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्र ने ब्राह्मणों से एकजुट होने, निर्धन, विधवा, वृद्धा ब्राह्मणों का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह एक गैरराजनीतिक संगठन है इसका गठन प्रदेश, जिला, शहर, वार्ड , ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है। मिश्र ने कहा कि संगठन में निस्वार्थ भाव से ब्राह्मणों की सेवा करने वालों को पदाधिकारी बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राम कृष्ण पाण्डेय एवं इंजीनियर संजय शेखर पाण्डेय, के पी मिश्रा, प्रदेश सलाहकार पंडित ज्योति भूषण तिवारी, आचार्य श्याम मिश्रा, प्रदेश महासचिव अमित अवस्थी, प्रयागराज के जिला अध्यक्ष आदित्य शर्मा, सरस्वती मिश्रा, धर्मेंद्र पाण्डेय, सियाराम तिवारी, शुभम दुबे, योगी रणजीत मिश्रा आदि ने अपने विचार प्रकट किए। कवि भुलक्कड़ बनारसी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, सुशील पाण्डेय, विजय चंद्र त्रिपाठी, दिनेश दत्त पाठक, हरिश्चंद्र उपाध्याय, अजय कृष्ण मासूम, मुनींद्र कुमार पाण्डेय आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें