व्यवसायिक नहीं घरेलू सिलेंडर पर बन रहा पकवान
गैस सिलेंडर चेयर का भी कर रहा काम
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live)। शहर में बढ़ी संख्या में ऐसी दुकान, प्रतिष्ठान और फास्ट-फूड वाले हैं जो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग अपनी दुकानों पर खुलेआम करके कानून और मानक की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि नियम यह कहता है कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर नीले रंग वाला ही दुकानों पर प्रयोग होना चाहिए।
नज़ीर के तौर पर सिगरा इलाके को ही ले लिया जाए। यहां थाने के ठीक सामने पेड़ के नीचे घरेलू गैस सिलेंडर से चाय नाश्ते की दुकान गुलज़ार है। आलम यह है कि ठीक सामने थाना है इसके बावजूद दुकान और फास्ट-फूड वालों को किसी का कोई खौफ नहीं है। न तो सरकारी संबंधित महकमे का और न ही पुलिस का। केवल सिगरा थाना ही नहीं अन्य इलाकों में भी यही हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें