बनी-ठनी 3.0 मेला 19 जुलाई को, दिखेगा देशभर का हुनर
दिल्ली की बांस से बनी कलाकृति, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज के चांदी के आभूषण, सूरत की ज्वेलरी, आगरा की नक्काशी, कोलकाता की राखियां, डिजाइनर ड्रेसेज, फ़ूड स्टाल, गिफ्ट आइटम के साथ बनारसी चाट का भी मेहमान उठा सकेंगे लुफ्त
Varanasi (dil India live). मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा वाराणसी द्वारा 19 जुलाई, को भेलुपुर स्थित डायमंड होटल में एक शानदार बनी-ठनी 3.0 नाम से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में महिलाओं द्वारा आकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी जाएंगी। दरअसल काशी में रथयात्रा मेले से त्योहार की शुरुआत मानी गई है इसके बाद लगातार पर्व व त्योहार का उत्सव मनाया जाता है। इन्हीं आगामी त्यौहारों व उत्सवों को देखते हुए इस बार 70 से ज़्यादा स्टाल्स बनी बनी मेले में लगायें जायेगे। इसमें दिल्ली की बांस से बनी वस्तुएं, लखनऊ की चिकनकारी, प्रयागराज की चांदी के आभूषण, सूरत की ज्वेलरी, आगरा की नक्काशी, कोलकाता की राखियां, डिजाइनर ड्रेसेज, फ़ूड स्टाल, गिफ्ट आइटम के साथ बनारसी चाट का भी मेहमान लुफ्त उठा सकेंगे।
उक्त जानकारी संस्था की अध्यक्ष निधि जसरापुरिया ने लक्सा स्थित एक भवन में पत्रकारों को दी। पत्रकारों से मुखातिब निधि ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा महिला उद्यमियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने व उन्हें एक मंच प्रदान करने का बीड़ा उठाया है, खासकर घर से बुटीक चलाने वाली महिलाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। अपने उत्पादों को एक बड़े स्वरूप में दिखा सकती है। संस्था की मंत्री पूजा डेरोलिया, कोषाध्यक्ष नीतू तुलस्यान ने कहा कि संस्था समाज की कमजोर वर्ग के लिए सेवा कार्य करती है।
बनी-ठनी 3.0 मेले की संयोजक पूनम केजरीवाल, रीता अग्रवाल, किरण रतेरिया, प्रीति केजरीवाल, निधि जसरापुरिया ने कहा कि बनी-ठनी मेले की मुख्य अतिथि मशहूर सोशल वर्कर, सनबीम समूह की अगुवा भारती मधोक एवं आशा गोयल होगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अनीता गिनोडिया, शशि बुबना, चीनू जैन, अर्चना सिंधी, सीमा अग्रवाल, पूनम केजरीवाल, आशा जालान, पूनम डेरोलिया, प्रीति केजरीवाल, रेनू, रश्मि बाजोरिया, रीता अग्रवाल, अंजना शर्मा, पूजा डेरोलिया, रितु तुलस्यान आदि लोग मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें