शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

Mahe Muharram 2025: UP K Varanasi में अपर पुलिस आयुक्त ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

मोहर्रम के जूलूसों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत किया फुट पेट्रोलिंग


Sarfaraz Ahmad 

Varanasi (dil India live). कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी शिवहरी मीना, द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में मोहर्रम पर निकलने वालो जूलूसों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत चौकाघाट से नाटी इमली, बड़ीबाजार, दोषीपुरा मैदान, नक्खीघाट होते हुए लाट सरैया तक एवं आस पास के संवेदनशील स्थानों पर एएसचेक टीम, डाग स्क्वाड एवं पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए चेकिंग/निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था की अनुपालन न करने वाले एवं अतिक्रमण करने वाले के विरूद्ध कठोरता से विधिक कार्यवाही किए जाने एवं माहर्रम को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान ताजियादारों, इमामबाड़ों के अगुआ से संवाद किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, सरवणन टी. अपर पुलिस उपायुक्त, काशी-जोन, डा. ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज, सतानन्द पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त, अभिसुचना एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं  चौकी प्रभारी उपस्थित थे। 

बजरडीहा में फ्लैग मार्च 

मोहर्रम और मोहर्रम पर निकलने वाले तमाम जुलूस को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए डीसीपी क्राइम द्वारा बजरडीहा में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान भी फ्लैग मार्च में शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से संपर्क व संवाद किया।






कोई टिप्पणी नहीं: