बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
Patna (dil India live ). बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक चर्चित बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे वहां कोहराम मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है। मृतक रमाकांत यादव बालू कारोबार करते है।
घर के बगीचे में घुस कर मारी गोली
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम रमाकांत यादव अपने घर के बगीचे में टहल रहे थे। तभी अचानक अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ उन पर फायरिंग करने लगे। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग और आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये।
आननफानन में सभी लोगों ने उन्हें बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें