लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने किया सम्मानित
Varanasi (dil India live). लांयस क्लब वाराणसी सिटी के 36 वें पद ग्रहण समारोह में लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दूबे ने एक विशाल सभा में LION INTERNATIONAL PRESIDENT Fabricio Oliverira नेत्रदान महादान व पंजाबी अस्पताल में lions cub के permanent project, free eye camp करने के उपलक्ष्य में एक Certificate of Appreciation Award In Recognition of Distinguished Achievements in Fulfilling the Mission of lion club International Award से वाराणसी के ख्यातिलब्ध चिकित्सक dr Anurag Tandon को सम्मानित किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने डाक्टर टंडन को इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दी। क्लब के संरक्षक मुकुंद लाल टंडन व अध्यक्ष वी. कृष्ण कुमार ने इसको एतिहासिक बताया और उम्मीद जताई कि डाक्टर अनुराग टंडन ऐसी समाज सेवा जीवन पर्यन्त करते रहेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें