02 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
![]() |
ऊपर गलियों में शुरू हुआ शवदाह, नीचे उफ़ान पर गंगा |
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). वाराणसी में गंगा नदी बढाव की ओर है। 14 जुलाई 2025 को सायं 4:00 बजे केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जनपद वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर 67.94 है जिसमें 02 सेंटीमीटर प्रति घंटा की दर से वृद्धि हो रही है।
संभावित बाढ़ के दृष्टिगत आम जनमानस शिकायत एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए 24X7 जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कलेक्ट्रेट वाराणसी में बाढ़ कंट्रोल रूम खोला गया है। कण्ट्रोल रूम में शिफ्टवार अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, कंट्रोल रूम का दूरभाष संख्या 0542-2508550, 2504170 एवं व्हाट्सप्प नम्बर 9140037137 है। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, वाराणसी ने दी है। उधर बाढ़ को देखते हुए शवदाह अब गलियों और ऊपर के हिस्सों में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें