शराब ठेका बंद कराने के लिए किसान यूनियन ने दी आंदोलन की धमकी
बोले प्रदेश अध्यक्ष व सचिव तय सीमा में नहीं हटाया गया ठेका तो होगा जोरदार प्रदर्शन
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सुर्खियों में चल रहे जयप्रकाश नगर शराब ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए शुक्रवार की दोपहर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह सिंह और राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव सहित आधा दर्जन पदाधिकारी शुक्रवार को जयप्रकाश नगर ठेके पर पहुंचे। पहले उन्होंने मौका मुआयना किया और लोगों से बातचीत के बाद कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा निर्धारित अवधि 24 जुलाई के पहले शराब ठेके बंद नहीं होते हैं तो उनकी पार्टी ठेके पर तालाबंदी करके जोरदार प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव ने तत्काल आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे से फोन पर वार्ता की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा की तय सीमा में सभी शराब ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा। बता दे कि इस मामले में प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहले ही आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रदीप दुबे को निर्देशित कर चुके हैं कि 24 जुलाई के पहले शराब ठेके को स्थानांतरित किया जाए, इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल हुए हैं। तत्काल बैठक बुलाकर जयप्रकाश नगर के देसी अंग्रेजी बियर वह भांग की दुकानों को अन्यत्र हटाने की कवायत तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन सावित्री के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बिपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मी नारायण यादव, राष्ट्रीय महासचिव कमला यादव, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सुनील यादव, दिलीप सोनकर, जवाहर यादव व रूद्रेश कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें