कर्बला में शहीद हुए 72 वीरों का कराया जाएगा तार्रुफ
शहर में खमसा की जारी हैं मजलिसे
![]() |
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). १४ मोहर्रम गुरुवार (जुमेरात) को शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने प्रेस को बताया कि इस वर्ष बहत्तर ताबूत १३ जुलाई रविवार को सदर इमामबाड़ा लाट सरैया में दो बजे दिन में निकाला जाएगा। अंजुमन आबिदिया के जेरे इंतजाम तथा शहर की समस्त अंजुमन के सहयोग से ११ वे साल भी बहत्तर ताबूत निकाला जा रहा है। इस अवसर पर मजलिस को मौलाना गुलज़ार हुसैन जाफरी अजमेर खिताब करेंगे। जीशान आजमी साहब ताबूत का तार्रुफ (परिचय) कराएंगे। इस मौके पर डाक्टर शफीक हैदर के संचालन में शायर सलीम बलरामपुरी, फ़क़री मेरठी, बाकर बलियावी, कौसैन सुल्तानपुरी और रजब अली बनारसी कलम पेश करेंगे। आयोजन में आबिद अब्बास पवित्र कुरान की तिलावत करेंगे। नौहाख्वानी अंजुमन अजादारे हुसैनी दोषीपुरा करेगी।
खमसा की मजलिसों में कर्बला शहादत हुई बयां
मोहर्रम के दूसरे जुमेरात को शहर भर में मजलिसों का दौर जारी रहा। दरगाहे फातमान में मौलाना ज़मीरुल हसन रिज़वी तथा हाजी फरमान हैदर ने मजलिस को खिताब किया। भीखा शाह गली हड़हासराय में मौलाना तौसीफ अली ने मजलिस को खिताब किया। काली महल में हाजी बाबू के आज़खाने पर मौलाना ज़मीरुल हसन ने मजलिस को खिताब करते हुए कर्बला के मसायब बयां किए। कच्ची सराय में मौलाना बाकर रज़ा बलियावी ने मजलिस को खिताब किया। अर्दली बाजार, चौहट्टा लाल खान, रामनगर , दालमंडी , दोषीपुरा आदि क्षेत्रों में भी इमाम हुसैन के दसवें के सिलसिले से मजलिसों का आयोजन समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें