बुधवार, 16 जुलाई 2025

UP: Varanasi K Samajwadi Leadar Mohd Juber Ahmed को जानिए कौन सा मिला प्रतिष्ठित पद

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर बने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य


Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर अहमद को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी की सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। भारत सरकार के नगर विमानन मंत्रालय ने उन्हें अगले दो वर्षों के लिए इस समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मोहम्मद जुबैर ने कहा, "मैंने हमेशा समाजवादी पार्टी के लिए निष्ठा और सेवा भाव से कार्य किया है। यह नियुक्ति उसी का परिणाम है। मुझे दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मैं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।"



मोहम्मद जुबैर अहमद को एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने पर सांसद प्रिया सरोज, वरिष्ठ विधायक तूफानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, रहीम शेख, नौशाद खान, सुमित शाह, कामिल हाशमी, बाबू अंसारी, असीम गनी, वली मोहम्मद, गोलू पटेल, सुहैल खान, जावेद खान, शानू आदि सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं: