शनिवार, 19 जुलाई 2025

Crime : UP k Mirzapur Main सेना के जवान की पिटाई, वीडियो वायरल

आरपीएफ ने मारपीट के आरोपी सात कांवरियों को किया गिरफ्तार 

सरफराज अहमद 

Mirzapur (dil India live). मिर्जापुर में कांवरियों ने सीआरपीएफ के जवान को लात घुसे से जमकर पिटाई कर दी। मजे कि बात तो यह है कि देश के लिए सब कुछ निछावर करने वाली सेना का जवान सरे आम स्टेशन पर पिटता रहा मगर आम जनता मूकदर्शक बनी देखती रही। किसी ने उपद्रवी कांवरियों से लड़ना तो दूर जवान को बचाने का भी प्रयास नहीं किया।

इस दौरान सेना का जवान स्टेशन के फर्श पर गिर गया मगर कांवरियों ने रहम नहीं खाया जमकर उसकी पिटाई करते ही रहे। समाचार के अनुसार सीआरपीएफ अपनी ड्यूटी पर मणिपुर जा रहा था। उसके साथ उसका एक बेटा भी स्टेशन आया था उसने जवान को कावरियों से वीडियो में बचाने की कोशिश की मगर उनकी संख्या ज्यादा थी जिसके चलते जवान की पिटाई हो गई।

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कावरिया मिर्जापुर से बाबा बैजनाथ धाम जा रहे थे। जबकि सीआरपीएफ जवान मिर्जापुर से मणिपुर जा रहा था इस दौरान किसी बात पर मामला बढ़ता गया और कांवरियों ने जवान को पिट दिया। 

आरपीएफ प्रभारी चमन सिंह तोमर ने बताया कि तीन कावरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार नाबालिक होने पर उन्हें चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है। कावरियों की कुल संख्या सात थी। गिरफ्तारी के महज कुछ ही देर बाद सभी की जमानत भी हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं: