सोमवार, 7 जुलाई 2025

UP K Varanasi निवासी Jagdish Chandra शादेजा के कंधों पर बड़ा बोझ

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के बानाएं गये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 

Varanasi (dil India live). हिमाचल प्रदेश में आयोजित भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के 14 वें फेडरल कोंसिल में सम्पूर्ण भारतवर्ष से आयें सभी संघ प्रतिनिधि एवं डेलिगेट ने एक बार पुनः सर्वसम्मति से निर्विरोध अनंत कुमार पाल को सेक्रेटरी जनरल एवं संतोष कुमार सिंह (गुरु जी) को मार्गदर्शक के रूप में निर्वाचित किया, साथ ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी जगदीश चंद्र शादेजा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। इससे इनके मजबूत कंधों पर बड़ा बोझ आ गया है। जगदीश शादेजा ने कहा कि संगठन की सेवा का अवसर मिला मैं पूरी लग्न और मेहनत से संगठन को मजबूत करने का प्रयास करुंगा। 


इस कार्यक्रम में पवन कुमार सिंह (क्षेत्रीय संगठन मंत्री बीएमएस), एम पी सिंह (पोस्टल प्रभारी, स्थानीय सांसद), सुरेश कश्यप, (DG) जितेन्द्र गुप्ता, DGG(P), जगदीप गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति के साथ सोलन डिवीजन के सभी संगठन के साथियों ने अपने त्याग तपस्या समर्पण से BPEF के 14 वें  फेडरल कोंसिल को ऐतिहासिक बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: