शुक्रवार, 2 जून 2023

Justics for sakshi: Delhi कि घटना से Kashi में शोक, न्याय कि मांग

शमां जलाकर दी गई दिल्ली कि sakshi को श्रद्धांजलि 



Varanasi (dil india live)। दिल्ली के शाहबाद में मृत बिटिया sakshi को न्याय दिलाने व उसकी आत्मा कि शांति के लिए काशी में भी आवाज़ बुलंद हो रही है। इसी क्रम में कांग्रेस कि ओर से आजाद पार्क लहुराबीर में श्रद्धांजलि सभा कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही का मांग किया गया।

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का संयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। बिटिया को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष,पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की यह खौफनाक हत्या देख कर रूह कांप उठी। मैं दिल्ली के उपराज्यपाल व देश के गृहमंत्री अमित शाह से कहना चाहता हूँ की संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली की बहन-बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान दें। आज दिल्ली में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं।दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मांग करते है की मृत बिटिया के आश्रितों को एक सरकारी नौकरी व 1 करोड़ रुपये मुआवजा मिले साथ ही दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले जो भी फांसी से कम न हो।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, प्रजानाथ शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, फ़साहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, गुलशन अली, राजीव राम, शफक रिजवी, मनीष मरोलिया, रमजान अली, अशोक सिंह, हसन मेहदी कब्बन, प्रमोद वर्मा, अरविन्द कुमार, लोकेश सिंह, राजा खां, सतीश कशेरा, मजहबी बेगम, हाजी मो इस्लाम, पारसनाथ यादव, आशिष गुप्ता, श्रवण गुप्ता, विनय जायसवाल, मनोज यादव,चक्रवर्ती पटेल, गोपाल जी चौबे, राकेश राय, अनुभव राय, रोहित दुबे, परवेज खान, किशन यादव, गोवर्धन सिंह, कैलाश पटेल, कीर्ति प्रकाश पाण्डेय, मो मंजूर पप्पू, अब्दुल कयूम, सिदार्थ शुक्ला, रामजी गुप्ता, इम्तियाज अहमद, मो. उज्जैर, अनिल पटेल, नसीम अहमद, सुभाष चन्द्र सेठ, इरफान समेत दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...