Bhadohi (Dil India live)। रुअते हेलाल कमेटी की मीटिंग 23 जून बाद नमाज जुमा मेन रोड स्थित कल्लन शाह तकिया जामा मस्जिद में होगी। इसकी जानकारी काजी-ए-शहर उस्तादुल हुफ़्फ़ाज़ हाजी हाफिज परवेज ने दी। काजी-ए-शहर ने बताया कि बाद नमाज जुमा रुअते हेलाल कमेटी के जितने भी मेम्बरान है उनसे गुजारिश कि गई है कि वो मीटिंग में शिरकत करेंगे। बैठक में ईदगाह व मसजिदों की नमाज का वक्त मुकर्रर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें