शनिवार, 3 जून 2023

Lic Orissa Train Accident पीड़ितों को देगी राहत

ओडिशा ट्रेन हादसा पीड़ितों को जल्दी मिलेगी बीमे की रकम


Orissa (dil india live ). देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Lic का कहना है कि दावों का तेजी से निपटारा किया जाएगा ताकि पीड़ित परिवारों को जल्दी से जल्दी वित्तीय राहत मिल सके। वे रजिस्टर्ड डेथ सर्टिफिकेट के बजाय रेलवे, पुलिस या किसी भी स्टेट या केंद्रीय एजेंसी द्वारा पब्लिश मृतकों की लिस्ट दिखाकर बीमे की राशि का दावा कर सकते हैं। इसे ही प्रूफ ऑफ डेथ माना जाएगा। साथ ही बीमे की रकम के दावों से जुड़े सवालों के लिए डिविजनल और ब्रांच लेवल पर स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ये डेस्क दावेदारों को मदद भी मुहैया करेंगी।

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने आज एक बयान में ये घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि मुसीबत में एलआईसी पॉलिसीज और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के दावेदारों के लिए ये राहत दी गई है। इस बात के भी प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रभावित परिवारों के दावों को जल्दी से जल्दी सेटल किया जा सके। दावेदार समीप के ब्रांच, डिविजन या कस्टमर जोन्स में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही वे मदद के लिए कंपनी के कॉल सेंटर में भी संपर्क कर सकते हैं जिसका नंबर 02268276827 है।

कहना ग़लत नहीं है कि मुसीबत की इस घड़ी में एलआईसी कि यह पहल काबिले तारीफ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...