उमस भरी गर्मी ने किया सभी को बेचैन
उमस के बीच धूप -छांव का खेल रहा जारी
Varanasi (Dil India live). आसमान में दिनभर बादलों की आवाजाही से शुक्रवार को धूप -छांव का खेल बदस्तूर जारी रहा।पछुआ हवाओं के बाद चल रही पुरुवा हवा से वातावरण में आर्द्रता बढ़ गयी जिस कारण लोग पसीने से तरबतर नज़र आये।बताते चले कि इस बार गर्मी अपने पूरे शबाब पर है पिछले एक पखवाड़े से गर्म हवाओं के थपेड़ो को झेल लोग बेहाल हो गए थे बुधवार से मौसम ने करवट लिया। पुरवा हवाओं संग पहुँच बादलों ने जब आसमान में डेरा जमाया तो एक बारगी लगा कि बारिश झमाझम होगी लेकिन छिटपुट बरसात के बाद शुरू हुई उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया।लोग दिनभर कूलर,पंखा के सामने बैठे नजर आए लेकिन राहत की कोई गुंजाइश नही दिखी शाम होते ही वातावरण में नमी बढ़ गयी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वांचल में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें