Varanasi (dil India live)। उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में नैपुण्य' पुस्तक सहयोगी साबित होगी। उन्होंने 'नैपुण्य' नमक पुस्तक की जहां सराहना की वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार पाठक ने कहा कि बेसिक शिक्षकों के लिए टीएलएम का संकलन किसी पुस्तक के रूप में बेहद सुखद है। इस पुस्तक में वाराणसी जनपद के शिक्षकों का अभूतपूर्व सहयोग है इसमें प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम, सेवापुरी के अध्यापक अब्दुर्रहमान, संविलियन विद्यालय गंगापुर आराजी लाइन्स की अध्यापिका तूबा आसिम, प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज बड़ागाँव के अध्यापक अरविन्द कुमार सिंह, संविलियन विद्यालय सरावां बड़ागांव के अध्यापक जहीर अख्तर एवं प्राथमिक विद्यालय पतेरवाँ चिरईगांव की अध्यापिका रीता विश्वकर्मा के टीएलएम और लेख संकलित हैं।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों अर्चना पाण्डेय के संपादन में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट गौतमबुद्ध नगर में नैपुण्य नामक पुस्तक का विमोचन उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव ने किया था। इस पुस्तक में उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के 111 शिक्षकों के 111 टीएलएम को संकलित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें