गुरुवार, 29 जून 2023

Kashi International Art Exhibition-2023 में दिखा श्री कृष्ण का बाल रूप



Varanasi (dil india live)। गंगापुर स्थित  इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन आर्ट कला दीर्घा में " काशी अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी -2023" इन दिनो लगी हुई है. इस कला प्रदर्शनी में बंग्लादेश, नेपाल तथा भारत के कई प्रदेशों के कलाकारों ने अपनी कृतियां प्रदर्शित की है. पिछले दिनों प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया था. इस प्रदर्शनी में  जयपुर, राजस्थान से डॉ. रेणु शाही की कृति 'श्री नाथ जी' को काशी के दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. कैनवस पर बड़े आकार का यह चित्र मूलरूप से राजस्थान के नाथद्वारा कि लोककला शैली एवं लघु चित्रण से प्रभावित है.

श्री कृष्ण के बाल रूप में गोलार्धधारी स्वरूप को अभिव्यक्त करती यह कृति चित्रकार के प्रयोगात्मक कलाकर्म के आधर पर बनाया गया था. रेणु शाही वर्तमान में जयपुर में रहते हुए कला के क्षेत्र मे सक्रिय है तथा अध्यापन के साथ-साथ  लेखन एवं चित्रण का कार्य करते हुए देश-विदेश में कला प्रदर्शनियों में निरंतर सहभागिता बनाये हुये है.

कोई टिप्पणी नहीं:

बच्चों को शिक्षित होना उतना ही जरूरी, जितना प्यासे के लिए पानी-फैजान

अंकपत्र वितरण व मेधावी सम्मान समारोह सम्पन्न  Bahraich (dil India live)। महसी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहाननपुरवा में सत्र 2024–25 क...