delhi (dil india live)। बहुजन समाज पार्टी से शाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे इलियास आज़मी का दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन (इन्तेक़ाल) हो गया। यह जानकारी उनके बड़े बेटे पूर्व सांसद प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी ने दी। उनके निधन कि खबर से परिवार समेत तमाम सियासी हलकों में अफसोस कि लहर दौड़ गई। अस्पताल से लेकर घर तक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें संभवत कल सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें