सोमवार, 5 जून 2023

Patrakar Sangh में पत्रकारों के लिए आयुर्वेद चिकित्सा शिविर कल


Varanasi (dil india live)। काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक पराड़कर स्मृति भवन में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें पत्रकारों के साथ ही उनके परिजनों को चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर में जनरल फिजीशियंस व बाल रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगं। शिविर में गठिया रोग, ह्रदय रोग, मधुमेह रोग, बाल रोग तथा मौसमी बीमारियों से पीड़ितों को परामर्श के साथ दवाइयां वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ॰ भावना द्विवेदी होंगी। शिविर में भाग लेने वाले हर सदस्यों को आयुष कीट का भी वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...