रविवार, 11 जून 2023

NER में अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता

आदर्श के आतिशी शतक से सोनकर अकेडमी की धमाकेदार जीत


Varanasi (dil india live)। एनईआर ग्राउंड( लहरतारा) में आदर्श फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र (रामनगर ) की ओर से आयोजित अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को सोनकर क्रिकेट अकैडमी बनाम आसमा क्रिकेट एकेडमी (भदोही)के बीच मैच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनकर क्रिकेट अकैडमी ने निर्धारित 20 ओवर  में दो विकेट पर 173 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन आदर्श ने 104 एवं शिवम ने 62 रन बनाये। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आसमा क्रिकेट एकेडमी भदोही 20 ओवर की समाप्ति पर छह विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आसमां क्रिकेट एकेडमी 27 रनों से मैच हार गई।मैच के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राय स्पोर्ट्स की तरफ से सरोज राय ने सोनकर क्रिकेट एकेडमी के बेहतरीन बल्लेबाज 104 रन बनाने वाले आदर्श मोदनवाल को दिया गया।

स्टार इलेवन गाजीपुर ने जीता दूसरा मैच-

आज का दूसरा मैचराज स्पोर्ट्स अकैडमी वर्सेस स्टार इलेवन  गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर राज्य स्पोर्ट्स अकैडमी  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑल आउट होकर 88 रन ही बना पाई जिसमें सबसे ज्यादा रन अक्षय 16 अर्पित 15 रहा स्टार इलेवन गाजीपुर की तरफ से अमन ने 3 विकेट एवं गौरव ने तीन विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी स्टार इलेवन गाजीपुर 5 विकेट से मैच स्कोर 88 रन रन बनाकर मैच को जीत लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...