शुक्रवार, 23 जून 2023

Bhadohi में ईदुल अज़हा की नमाज़ कहां कब कौन अदा करायेगा

ईदुल अज़हा की नमाज़ का वक़्त हुआ मुक़र्रर


Bhadohi (Dil India live)। ईदुल अज़हा की नमाज़ को लेकर रुयते हेलाल कमेटी की मीटिंग जामा मस्जिद कल्लन शाह तकिया में बाद नमाज़ जुमा हुई। इस मौके पर काजी-ए- शहर व रुयते हेलाल कमेटी के सदर व इमामे ईदगाह अल्हाज हाफिज परवेज उर्फ अच्छे मियां ने कहा ईदुल अज़हा (बकरीद) पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। उन्होंने शहर के तमाम ईदगाहों का वक्त मुकर्रर करते हुए बताया कि अजीमुल्लाह चौराहा पहली जमाअत हाफ़िज़ परवेज उर्फ अच्छे मियां 6:15 बजे दूसरी जमाअत हाफ़िज़ रेहान 7 बजे नमाज अदा कराएंगे। ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड बेलाल मुसाफिर खाना बड़ी ईदगाह में हाफ़िज़ गुलाम मुस्तफा हबीबी 6.45 बजे, ईदगाह सिविल लाइन पवार हॉउस के पास हाफ़िज़ फहद अत्तारी 7:15,  ईदगाह चौरी रोड हाफ़िज़ तबरेज़ 7 बजे, ईदगाह तालाब हाजी फरीदन आलमपुर हाफ़िज़ अशफाक़ रब्बानी 7 बजे, ईदगाह घमहापुर हाफ़िज़ अली रज़ा 7 बजे, ईदगाह फलाह उम्मत गर्ल्स डिग्री कॉलेज कारी नज़ीर 6:45 मिनट पर, मस्जिद रौज़ा गाज़ी मिंया मर्यादपट्टी हाफ़िज़ शाहिद रज़ा पहली जमाअत 6:45 मिनट पर व दूसरी जमाअत 7:15 पर, मस्जिद नाबीना शाह औराई रोड हाफ़िज़ महताब 7: 30 मिनट पर, मस्जिद गोरियाना मोहल्ला कारी गुलाम महमूद हबीबी 7 बजे, मस्जिद इत्तेहाद श्हाबाबाद 6:20 मिनट पर, मस्जिद अहले हदीस कटरा बाज़ार मौलाना साजिद 6:30 मिनट पर,  हाफिज परवेज मोहम्मदी मस्जिद काजीपुर 6:45 मिनट पर, मस्जिद हरिरामपुर हाफिज कलीम 7 बजे ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा की जायेगी।

इनकी रही खास मौजूदगी

हाजी फरहत महमूद, हाजी अहमद अंसारी, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, हामिद अंसारी, हाजी हलीमुल्लाह अंसारी, हाजी मुनव्वर अंसारी, अंसार अख्तर अंसारी, पूर्व सभासद शफीक अहमद राइन, दानिश सिद्दीकी रूमी, जमील अहमद अंसारी, शमशुद्दीन उर्फ़ मुन्ना वारसी, मेराज खां उर्फ अच्छू, परवेज उर्फ नंन्ही खां, शाहकार हुसैन उर्फ शीबू, रियाज़ उर्फ दल्लू, अहमद शाह  आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...