मंगलवार, 27 जून 2023

भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस घोषित करे सरकार




Ghazipur (dil India live). प्रदेश अध्य्क्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गाजीपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस आदि के तर्ज पर दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रुप में घोषित करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रक भेजा गया। पत्रक में बताया गया है कि भामाशाह अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। ऊन्होंने अपने जीवन काल में महाराणा प्रताप को राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी सारी जमा पूंजी दान कर दी थी। भामाशाह कि दानवीरता के किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते हैं। पत्रक के माध्यम से पूर्व में भी व्यापारिक संघठन  मुख्यमंत्री से मांग कर चुका है कि व्यापारी समाज के सम्मान व लोकहित के लिए अपना सर्वस्व दान करने वाले व्यापारी समाज के प्रेरणाश्रोत भामाशाह की जयंती को शिक्षक, श्रमिक दिवस आदि की तर्ज पर व्यापारी दिवस घोषित किया जय।

प्रतिनिधि मंडल में विजय शंकर वर्मा,  सरदार दर्शन सिंह, रुद्रेश निगम,  अच्छेलाल कुशवाहा, निर्गुण दास केसरी, गणेश वर्मा, अभय कुमार गुप्ता, संजय केशरी, नईम अहमद, मल्लन राम बिंद्रा, संजय गौतम, अनिल भारती, रामजी कुशवाहा, नैय्यर अहमद, सोनू राय, गोपाल आदि मौके पर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...