गुरुवार, 29 जून 2023

Bakrid की कहानी मोहब्बत और बलिदान पर केन्द्रीतः हाजी बदरुददीन अहमद

हाजी कटरे में हुई aman or millat के लिए दुआख्वानी


Varanasi (dil India live)। बकरीद पर अमनो–मिल्लत व सौहार्द बनाए रखने के लिए हाजी कटरा सरैया में दुआख्वानी का आयोजन दिलशाद अहमद की अगुवाई में किया गया। इस दौरान पूर्व मेयर उम्मीदवार हाजी बदरुददीन अहमद ने दुआख्वानी में काशी की गंगा जमुनी तहजीब पर रौशनी डाली। उन्होंने कहा कि त्योहार कोई भी हो वो अमन और मिल्लत का पैगाम देता है। बकरीद की कहानी तो ऐसे भी अमन और बलिदान पर केन्द्रीत है। दिलशाद अहमद ने कहा कि आज जो नफरत का माहौल है उसे मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। इस मौके पर अतीकुर्रहमान, अव्वल अंसारी, रमजान, अफजाल खां, साजिद, रितेश केशरी, राजेश, हाजी मतीउर्रहमान, सरदार जावेद, इरफान आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...