सोमवार, 26 जून 2023

श्रेयांसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चार मूर्तियां चोरी





Varanasi (dil India live)। श्रेयांसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सारनाथ रिंग रोड (सिंहपुर) में रात्रि को चोरों ने मन्दिर से भगवान की चार मूर्तिया और दान पात्र से सारा पैसा चुरा ले गये। यह मामला तब प्रकाश में आया जब सुबह 6 बजे मन्दिर के पुजारी बाल चन्द्र जैन वहां पूजा अर्चना कराने प्रति दिन कि भांति पहुंचे और देखा कि दान पात्र खुला हुआ है उसमें से कैश गायब है। यही नहीं वहां से चार मूर्तियां भी पुजारी बाल चन्द्र जैन को नहीं मिली। इस बात की सूचना पूजारी ने मंदिर के व्यवस्थापकों को दी। मंदिर से जुडी शोभा जैन’ उनके पुत्र विशाल जैन व बहु श्रुति जैन आदि ने सारनाथ थाने को मूर्ति व पैसा चोरी होने की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक चोरी गई मूर्ति व पैसे का कोई अता पता नहीं चल सका था।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...