Varanasi (dil India live)। श्रेयांसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सारनाथ रिंग रोड (सिंहपुर) में रात्रि को चोरों ने मन्दिर से भगवान की चार मूर्तिया और दान पात्र से सारा पैसा चुरा ले गये। यह मामला तब प्रकाश में आया जब सुबह 6 बजे मन्दिर के पुजारी बाल चन्द्र जैन वहां पूजा अर्चना कराने प्रति दिन कि भांति पहुंचे और देखा कि दान पात्र खुला हुआ है उसमें से कैश गायब है। यही नहीं वहां से चार मूर्तियां भी पुजारी बाल चन्द्र जैन को नहीं मिली। इस बात की सूचना पूजारी ने मंदिर के व्यवस्थापकों को दी। मंदिर से जुडी शोभा जैन’ उनके पुत्र विशाल जैन व बहु श्रुति जैन आदि ने सारनाथ थाने को मूर्ति व पैसा चोरी होने की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक चोरी गई मूर्ति व पैसे का कोई अता पता नहीं चल सका था।
सोमवार, 26 जून 2023
श्रेयांसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चार मूर्तियां चोरी
Varanasi (dil India live)। श्रेयांसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सारनाथ रिंग रोड (सिंहपुर) में रात्रि को चोरों ने मन्दिर से भगवान की चार मूर्तिया और दान पात्र से सारा पैसा चुरा ले गये। यह मामला तब प्रकाश में आया जब सुबह 6 बजे मन्दिर के पुजारी बाल चन्द्र जैन वहां पूजा अर्चना कराने प्रति दिन कि भांति पहुंचे और देखा कि दान पात्र खुला हुआ है उसमें से कैश गायब है। यही नहीं वहां से चार मूर्तियां भी पुजारी बाल चन्द्र जैन को नहीं मिली। इस बात की सूचना पूजारी ने मंदिर के व्यवस्थापकों को दी। मंदिर से जुडी शोभा जैन’ उनके पुत्र विशाल जैन व बहु श्रुति जैन आदि ने सारनाथ थाने को मूर्ति व पैसा चोरी होने की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक चोरी गई मूर्ति व पैसे का कोई अता पता नहीं चल सका था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण
बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें