Varanasi (dil india live). वाराणसी 3 जून हरहुआ के काजी सराय गांव में कराहा पूजन का आयोजन शनिवार को किया गया। कराहा पूजन में शंभू भगत ने गरम खीर से स्नान किया। इस मौके पर पंडित अशोक दुबे द्वारा हवन पूजन संपन्न कराया। पूजा के संयोजक पराऊ पाल ने बताया कि कराहा पूजा पशुओं की बीमारी, किसानों की अच्छी फसल के लिए किया गया। इस मौके पर संतोष पहलवान , वीरेंद्र धर्मेंद्र , प्यारेलाल , नीरज पहलवान , शमशेर इत्यादि लोग मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें