गुरुवार, 1 जून 2023

nima ने लगाया Varanasi में तंबाकू निषेध के बैनर

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई)

नीमा ने चलाया तंबाकू निषेध के लिए जागरुकता मुहिम


Varanasi (dil india live). प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग 30 स्थानों पर, चिकित्सकों के प्रतिष्ठानों चौराहों, कालोनियों में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर समाज में जागरूकता लाने के लिए नैशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ने मुहिम चलाई। इस मौके पर नीमा वाराणसी की ओर से बड़े आकार में बैनर लगा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस कड़ी में डॉ आर के यादव, डॉ समीर राठौर, डॉ विनय पाण्डेय व डॉ अनिल गुप्ता के नेतृत्व में एक दिन पूर्व संध्या काल में, बैनर का अनावरण, नीमा भवन शिवपुर में किया गया। बैनर पर लिखा था "जिसने दिया तम्बाकू को निमंत्रण, समझो आ गया मौत का आमंत्रण" से बैनर पर वाक्य से, जनता को आगाह किया गया। 

शहर के सम्मानित चिकित्सकों डॉ  अरुण गुप्ता, डॉ योगेश्वर सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ एम ए अजहर ,डॉ कैलाश त्रिपाठी, डॉ जे पी गुप्ता, डॉ एस आर सिंह, डॉ सलिलेष मालवीय, डॉ प्रेमचंद गुप्ता, डाॅ  मुख्तार अहमद, डॉ सगीर अशरफ, डॉ एहतेशामुलहक, डाॅ एस आर गुप्ता आदि के सहयोग से यह, मानव के जीवन के लिए अभिशाप, तम्बाकू का सेवन के बिषय को समाज में जागरूकता फैलाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...