मंगलवार, 6 जून 2023

Ex Indian cricket player वेंकटेश प्रसाद ने लिया गंगा आरती का लुत्फ



Varanasi (dil india live).  भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में सह पत्नी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया व आरती देख मंत्रमुग्ध हुए। आरती के दौरान कभी सेल्फी तो कभी वीडियो बनाते वेंकटेश नजर आए। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद अपनी तेज़ व धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। वेंकटेश प्रसाद साथ ही गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्रम मोमेंटो व प्रसाद से स्वागत किया। मां गंगा की आरती में जैसे हीं  श्रद्धालुओं को पता चला की हमारे बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मौजूद है तो तस्वीरें खिंचवाने की होड़ सी लग गई। 

वेंकटेश प्रसाद की बात करें तो वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय फैंस के दिलों में हैं। वेंकटेश प्रसाद के करियर की बात करें तो उन्होंने 33 टेस्ट मैच में 96 विकेट झटके थे। वहीं, 161 वनडे में 196 विकेट हासिल किए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में वेंकटेश ने बर्मिंघम में पहला टेस्ट खेला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

ईको वॉइस में कृषि उत्पादन के बदलते व्यवहार पर हुई चर्चा

डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों का मंच है 'ईको वॉइस'   Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के ...