मंगलवार, 27 जून 2023

Mini Sadan me 550 करोड़ का प्रस्ताव पारित

अधिकारियों द्वारा पार्षदों के फोन न उठाने कि शिकायत पर मेयर नाराज़

  • मेयर बोलें इस बात कि दोबारा न मिले शिकायत



Varanasi (dil India live)। नगर निगम के मिनी सदन की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान सदन की कार्यवाही में सर्वसम्मति से 550 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पास किया गया। नए वार्डों में 10 करोड़ और पुराने वार्डों में 5 करोड़ से विकास कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। सभी 100 वार्डों का प्रपोजल बनाकर उत्तर प्रदेश शासन को 30 जून के पहले भेज दिया जाएगा। इस फंड से शहर का बेहतर विकास होगा। सभी वार्डों से प्रस्ताव मांगा गया था। इस दौरान सभी पार्षद सीवर और पेयजल की समस्या पर मुखर थे। सदन की बैठक में गाउन न पहनने को लेकर मेयर पर सवाल उठे। शिवाला के पार्षद राजेश यादव ने संशोधन प्रस्ताव पेश कर कहा कि सदन की गरिमा के मुताबिक, गाउन पहनना होता है। इस पर मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि यहां बैठा हर सदस्य जनता द्वारा चुनकर आया है। गाउन पहनने से कोई मेयर पद कि गरिमा नहीं बढ़ती। गरिमा अपने काम से बढ़ती है। मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम में 84 नए गांव मिलाए गए हैं। यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। शहर और गांव के विकास की दूरी खत्म होगी। पार्षदों का कहना है कि सीवर और पेयजल की समस्या है, जिस पर काम होगा। हम लोग सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी ओर जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे। पार्षदों का अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना घोर अनुशासनहीनता है। कल बैठक करके यह स्पष्ट करूंगा कि यदि आपने आज के बाद यदि पार्षदों का फोन नहीं उठाया तो अधिकार क्षेत्र के तहत कड़ी कार्यवाही करेंगे। एक सप्ताह के अंदर जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी।

नगर निकाय चुनाव के बाद यह पहली विशेष बैठक थी। इसमें सावन पर कावंड़ियों के लिए शहर में खाना, पेयजल, ठहरने, लाइटिंग और सफाई से संबंधित कुछ जरूरी फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही वाराणसी शहर के विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स और प्रपोजल्स करे हरी झंडी दिखाई गई। यह बैठक मैदागिन के टाउनहाल में चली। आज शहरी विकास से जुड़े कई प्रपोजल को मंजूरी मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...