शनिवार, 10 जून 2023

Accident में कांग्रेसी नेता कबबन के भतीजे कि हालत गंभीर





Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन के भतीजे नबील हैदर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल।
नबील आज सुबह वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ जा रहे थे लगभग 7:00 बजे उनकी गाड़ी बदलापुर प्रतापगढ़ हाईवे पर लगभग 10 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो कर वहीं बेहोश हो गए। राहगीरों ने घायल नबील को बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया और परिवार को सूचना दी ,सूचना पाकर परिवार के लोग बदलापुर पहुंचकर घर नबील को लेकर वाराणसी  निजी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टरों के मुताबिक बाया कन्धा फैक्चर और चेहरे पर गंभीर चोट है उनका आप्रेशन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...