शुक्रवार, 23 जून 2023

Education news: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता से हर्ष


Varanasi (Dil India live). कक्षा 6 में प्राथमिक विद्यालय ठटरा (1) सेवापुरी का छात्र दीपक राजभर का चयन हुआ है। छात्र दीपक राजभर की सफलता से विद्यालय परिवार खूद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। 

कछवा रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षा ग्रहण करने वाले दीपक राजभर ने नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। दीपक की कक्षा अध्यापिका नीलम केशरी ने बताया कि दीपक ने कोविड के बाद से अपनी पढ़ाई में काफी सुधार किया। इस वर्ष कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा में उसने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान अर्जित किया है जो उसकी कड़ी मेहनत परिणाम है। यह जानकारी अध्यापक अब्दुर्रहमान ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...