शुक्रवार, 2 जून 2023

ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा

पौने दो सौ से ज्यादा घायल, मौत का ठीक आंकड़ा नहीं 

ओडिशा (दिल इंडिया लाइव)। बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से जहां उतर गई वहीं ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए।

जानकारी के मुताबिक कोरोमंडल की 4 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। 30 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी मौत का सही आंकड़ा रेलवे प्रशासन के पास नहीं है। वहीं 179 लोगों के जख्मी होने सूचना है। हादसा शाम करीब 6:51 बजे हुआ, वहीं कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।  विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी कि हादसे वाली जगह पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, वहीं बालासोर कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को भी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा ट्रैक को खाली कराने का भी काम शुरू कर दिया गया है। डीजीपी फायर सर्विसेज डॉ. सुधांशु सारंगी भी दुर्घटनास्थल के लिए मुख्यालय से रवाना हो चुके हैं। वहीं राज्य सरकार बचाव कार्यों के लिए मौके पर जनरेटर और रोशनी की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री प्रमिला मल्लिक और विशेष राहत आयुक्त को दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...