रविवार, 25 जून 2023

Mukhtar Ansari के करीबी जाकिर की संपत्ति कुर्क

1.5 करोड़ की संपत्ति की गई जब्त, गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई


हिमांशु राय

Ghazipur (Dil India live). माफिया मुख्तार अंसारी पर पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार के करीबी जाकिर उर्फ विक्की की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के खास जाकिर उर्फ विक्की की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में जाकिर की ये संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है।  सीज की गई इस संपत्ति से मदरसा चलाया जा रहा था।

आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की निवासी मुस्तफाबाद की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपए की अचल संम्पत्ति (भूमि व भवन) को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने कुर्की का आदेश दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

शेख़ अली हजी को दिखता था बनारस का हर बच्चा राम और लक्ष्मण

बरसी पर याद किए गए ईरानी विद्वान शेख़ अली हजी  Varanasi (dil India live)। ईरानी विद्वान व दरगाहे फातमान के संस्थापक शेख मोहम्मद अली हजी ईरान...