बुधवार, 21 जून 2023

Mukhtar Ansari के नजदीकी गणेश मिश्रा गिरफ्तार

ईडी कि नोटिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

  • ईडी गणेश मिश्रा को साथ ले गई लखनऊ

Varanasi (Dil India live). मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी के क्रम में ईडी के नोटिस पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गणेश दत्त को चंदन नगर स्थित आवास से हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस की एक टीम गणेश दत्त मिश्रा को लेकर लखनऊ ईडी कार्यालय के लिए रवाना हो गई। आरोप है कि पिछले दिनों मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा से बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए लखनऊ ईडी के द्वारा नोटिस भेजा गया था। लेकिन गणेश दत्त मिश्रा के द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं किया जा रहा था और न ही जवाब दिया जा रहा था। इसके बाद ईडी ने गाजीपुर सदर कोतवाली को एक नोटिस भेज कर गणेश दत्त मिश्रा को हिरासत में लेकर लखनऊ तलब करने के लिए नोटिस भेजा था। ईडी की नोटिस मिलने के बाद पुलिस चंदन नगर स्थित गणेश दत्त मिश्रा के आवास से उसे कोतवाली ले आई। इसके बाद एक दारोगा और दो सिपाहियों की सुरक्षा के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गए। कुछ दिन पहले गणेश दत्त मिश्रा की कपूरपुर में एक अवैध प्रॉपर्टी को ईडी ने कुर्क किया था। इसके अलावा चंदन नगर स्थित 3 मंजिला इमारत को पहले ही जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है। इसके बाद ईडी ने गणेश मिश्रा को पूछताछ के लिए तलब किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...