मंगलवार, 6 जून 2023

कांग्रेस नेता अफसर खां कि मां सुपुर्द ख़ाक


Varanasi (dil india live)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवाला निवासी अफसर खां कि मां का मंगलवार को इंतकाल हो गया। उन्हें इशा कि नमाज के बाद आबाई कब्रिस्तान बहादर शहीद कब्रिस्तान, रविन्द्रपुरी कालोनी में सुपुर्द ख़ाक किया गया। उनके जनाजे में विभिन्न सियासी दलों के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता व अजीज़ शामिल हुए। इससे पहले अफसर खां के आवास पर अफसोस जताने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...